जून से दिल्ली में दिखेंगी 400 एसी क्लस्टर बसें


क्लस्टर बसें . विस, नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि जून तक 400 कि जून तक 400 AC कलस्टर बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। नीली एसी क्लस्टर बसों की यह पहली खेप होगी। इनमें से कुछ खेप होगी। इनमें से कुछ बसें तो दिल्ली के डिपो में आ भी चुकी हैं। सरकार ने अगले दो महीने में 150 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का भी फैसला किया है। इस बार किराए पर जगह लेकर ये क्लीनिक खोले जाएंगे। आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें 10 गारंटी योजना को लागू करने विचार होगा।