नई दिल्ली:
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उनका यह डांस वीडियो ऐसी फिल्म का है, जो आजतक रिलीज ही नहीं हो पाई है. इस फिल्म का नाम 'राधेश्याम सीताराम' था, जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ सुनील शेट्टी नजर आने वाले थे. आज से 23 साल पहले इस फिल्म पर काम शुरू हुआ था.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस पर अपनी रिएक्शन देते हुए लिखा, "बेहद खूबसूरत, हमेशा ही उन्हें सराहा है." एक ने लिखा, "उनसे अपनी आंखें नहीं हटा पा रहा हं." एक और कमेंट में लिखा गया, "आप पहले की ही तरह आज भी खूबसूरत हैं." सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई सारे कमेंट उनके वीडियो पर आ रहे हैं. इस वीडियो को डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं. इसके अलावा वो जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी.