नई दिल्ली:
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ युद्ध के मैदान में अगर सबसे आगे कोई लड़ रहा है तो वह हैं हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स. अपना फर्ज निभाने के लिए वे बहुत बड़ी कुर्बानी दे रहे हैं. अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर वो लोगों को ठीक करने में व्यस्त हैं. अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि एक डॉक्टर जैसे ही अपने बच्चे को देखता है तो उसके आंसू निकल जाते हैं क्योंकि वो चाहते हुए भी उसे गले नहीं लगा पाता.
इसी तरह अब एक मेडिकल प्रोफेशनल कपल की फोटो वायरल हो रही है. दोनों कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं और प्रोटेक्टिव सूट गियर में नजर आए रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और उनके बीच का ये भावुक पल इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
इस तस्वीर को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है. फोटो में दावा किया गया है कि प्रोटेक्टिव गियर पहनने के कारण कपल एक-दूसरे को सिर्फ छू सकते हैं.
इस तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी भावुक हो गए हैं. कई लोगों ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के त्याग और ड्यूटृी के प्रति उनके फर्ज की सराहना की.